SHEIKHPURA ALART- उड़नदस्ता टीम की छापेमारी पर पक्षपात की बू,खास प्रत्याशी को लाभ पहुंचाने के लिए घरेलू कार्यक्रम को बनाया निशाना

चंदन कुमार/शेखपुरा। 
मतदान के ठीक 16 घंटे पहले प्रशासन द्वारा एक भोज स्थल पर की गई छापेमारी शहर में चर्चा का विषय बन गया है। प्रशासन की इस टीम में यूं तो अचार संहिता के उल्लंघन को लेकर अपनी करवाई बता रहा है। मगर इसकी असलियत आम लोगो की जुबां सर चढ़कर बोल रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन की कार्यवाही पर अंगुली उठाते हुए कहा है कि एक खास प्रत्याशी को फायदा पहुंचाने के लिए तथा एक खास उम्मीदवार को बदनाम करने की साजिश के तहत एक घरेलू कार्यक्रम को निशाना बनाया। प्रशासन यह कह कर अपनी पीठ खुद थपथपा रहा है कि एक प्रत्याशी वोटरों प्रभावित करने के लिए भोज कर रहा था, मगर असलियत यह है सकुनत मुहल्ले में एक परिवार के यहां कुछ बाहरी कुटुम्ब आने वाले थे,उसी के स्वागत को लेकर तैयारी चल रही थी और प्रशासन वहां आ धमका। इस कार्यवाही से प्रशासन का पारदर्शी व्यवस्था की पोल खुल गयी है।
लोगो का कहना है कि नामांकन शुरू होते ही बिभिन्न वार्डो में प्रत्याशियों ने भोज तथा चिकन-मटन की होम डिलीवरी शुरू कर दी थी,इसको लेकर कई बार लोगो ने वरीय पदाधिकारियो अचार संहिता उल्लंघन सूचना पहुंचाई ,मगर तब प्रशासन कुछ करने असमर्थता जताता रहा ,और अब चुनाव से एक दिन पहले घरेलू कार्यक्रम को निशाना बनाकर खुद को अंगुली काटकर शहीद की भूमिका में खुद को दिखाना चाह रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू