SHEIKHPURA ALART: नगर निकाय चुनाव को लेकर आपस में भिड़े राजनीती दल,दलित कार्ड के सहारे एक दुसरे पर मामला दर्ज,राजद,कांग्रेस नेता सहित माइंस कम्पनी के डायरेक्टर पर मामला दर्ज
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा नगर निकाय चुनाव के सबसे हॉट सीट माने जाने वाले वार्ड नंबर 18 में भी आखिरकार भिड़ंत हो गई और अपने पक्ष में वोट नहीं देने को लेकर राजनीती दल आपस में भीड़ गये। हालंकि इस मामले में खुलकर राजनीती दल सामने नहीं आये ,लेकिन दलित कार्ड को मोहरा बनाकर एक दुसरे पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस घटना के बाद राजद के दो बड़े नेता आमने -सामने हो गए थे। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से अनुसूचित जाति/जनजाति थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष के राजेंद्र पासवान ने राजद के प्रदेश नेता विजय सम्राट ,माइंस कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गोप एवं कांग्रेसी नेता गंगा कुमार यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि उनके पक्ष में वोट नहीं करने को लेकर उनके साथ मारपीट की गई है। गौरतलब है कि संजय गोप की पत्नी वार्ड नंबर 18 से प्रत्याशी थी।
वहीं दूसरी तरफ श्यामदेव पासवान ने भी मामला दर्ज कराते हुए राजद नेता शंभू यादव, अनुज कुमार,तथा गुड्डू कुमार समेत अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि इन के पक्ष में वोट नहीं करने के कारण उनके साथ मारपीट की गई है।
गौरतलब है कि वार्ड नंबर 18 से राजद नेता शंभू यादव की पत्नी कुमकुम भारती भी चुनाव लड़ रही थी। गौरतलब है क़ि पूरे जिले की निगाहें इस वार्ड पर टिकी हुई थी ऐसे में मारपीट की घटना से एक बार फिर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फ़िलहाल यह मामला अब थमता नहीं दिख रहे और मतगणना के बाद स्थिति बिगड़ सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें