SHEIKHPURA: तेज़ आंधी व बारिश ने NH 333- A का रोकी रफ़्तार ,आवागमन रहा बाधित
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
मंगलवार को आई तेज आंधी तथा बारिश के कारण लोंगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । वही किसानो को काफी नुकसान उठाना पड़ा। मंगलवार को आई तेजी गति में आंधी-तूफान तथा बारिश के कारण कई जगह सड़को पर पेड़ की ड़ाली टूट कर गिर जाने से घंटो आवागमन बाधित रहा। वही बिजली की तार टूट जाने के कारण घंटो बिजली आपूर्ति भी बाधित रही।
आंधी-तूफान की गति इतनी तेज थी की सड़क पर पैदल चल रहे लोंगो को भी अपने साथ बहा ले जा रही थी ।तेज तूफान के कारण घंटो लोग जहां तहा फसे रहे। वही बारिश होने के कारण प्याज की फसल पूरी तरह से भींग गई।
जिसके कारण किसानो को काफी नुकसान उठाना पड़ा। वही रिमझिम बारिश की वजह से लोगों को काफी राहत
महसूस हुई।
इधर कुछ दिनों से तेज पड़ रही गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी लेकिन मंगलवार को रिमझिम बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत महसूस दी ,लेकिन वही किसानो को प्याज की फसल में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है जो प्याज की फसल खेत में पड़ी थी बारिश की वजह से भींग गई वैसे प्याज का फसल खराब होने का डर बना है जिसके कारण किसानो को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें