SHEIKHPURA: मुसलाधार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ी,खेतों में ही डूब गया हजारों टन प्याज
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
मंगलवार के दिन जिले में हुई मूसलाधार वर्षा ने जहाँ लोंगो को उमस भरी गर्मी से राहत तो दिलाया, परंतु इस बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी। मुसलाधार बारिश के कारण हजारों एकड़ भूमि में लगी तथा खेतों में उखाड़कर रखी गयी हजारों टन तैयार प्याज की फसल पानी में डूबकर सड़ने गलने लगी है। बड़ी मात्रा में प्याज की फसल की बर्बादी ने पीड़ित किसानों को तोड़कर रख दिया है। गौरतलब है कि पहले ही प्याज के गिर चुके भाव से किसानों को जहां लागत मूल्य तक का आना निश्चित नहीं दिख रहा था और पहले से ही किसान परेशान थे, वहीं इस बारिश ने किसानों को और पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया और उनकी सारी कमाई उनके आँखों के सामने पानी में डूब गई। विदित हो कि बड़ी संख्या में अभी भी कई ऐसे किसान थे, जिनके खेतों में प्याज उखाड़ने का काम चल रहा था जबकि वहीं जिन किसानों ने अभी तक प्याज उठाने के बाद उसे बेचा नहीं था। वह प्याज को ढेर लगाकर अपने खेतों में ही रखे हुए थे ,लेकिन इस मुसलाधार बारिश में प्याज के इन ढेरों के साथ साथ खेतों में लगे प्याज को पूरी तरह चौपट कर दिया।
बहरहाल वर्षा से जिले के प्याज उत्पादक किसानो को भारी क्षति पहुंची है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें