SHEIKHPURA: चुनावी दंगल में शाहबाज़ व सकीना आगे,विपक्षियो के हौसले पस्त
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
नगर परिषद के चुनाव में इस बार दिलचस्प रहेगा। हालांकि नये परिसीमन के कारण बड़े-बड़े महारथियो के हौसले पस्त होने लगे है। हालांकि वार्ड सं 13 तथा 14 की बात करे तो इस वार्ड में अपने सफल राजनीति के कारण शाहबाज़ खां और उनकी पत्नी सकीना रुखसार इस चुनावी दंगल में आगे बताया जा रहा है।
हालांकि इस वार्ड के जनता का मिजाज जानने का प्रयास किया गया। जो बातें छनकर सामने आई है,उसमें वार्ड सं 13 में शारदा देवी के उपेक्षा सकीना रुकसार इस चुनावी में दंगल में आगे है। वही वार्ड सं 14 में 5 प्रत्याशी मनौवार मोहसिन,सईद अनवर,हसीनूर रहमान,पप्पू रजक व शाहबाज़ खां है,जिसमे शाहबाज़ खां अपनी कुशल राजनीति के कारण विरोधियो के हौसले को पस्त करते हुए इस चुनावी दंगल में आगे है।
लेकिन अभी यह कहना तय नही होगा कि जनता किसको अपनी सरताज बनाते है। लेकिन जनता मिजाज यही बता रहा है। जनता की माने तो सुख हो या दुख इस मौके वार्ड पार्षद तन मन धन से सेवा में लगे रहते है।
लेकिन अभी यह कहना तय नही होगा कि जनता किसको अपनी सरताज बनाते है। लेकिन जनता मिजाज यही बता रहा है। जनता की माने तो सुख हो या दुख इस मौके वार्ड पार्षद तन मन धन से सेवा में लगे रहते है।

छोटे,विजय,रंजीत,दीपू,सुनील आदि की माने तो पार्षद में बड़े और छोटे में कोई फर्क नही दिखा है और किसी भी वक्त पार्षद मदद के लिए तत्पर रहते है। हालांकि यह निश्चित 23 मई होगा कि जनता किसे पसंद करती है और किसे नापसंद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें