SHEIKHPURA: सभापति के चुनाव को लेकर सरगरमी हुई तेज

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ ही अब सभापति व उप सभापति के चुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है। मतगणना केंद्र से लौटने के साथ ही सभापति व उप सभापति के पद पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कई नव निर्वाचित पार्षद अन्य पार्षदों को अपने पक्ष में करने के लिए संपर्क साधना शुरू कर दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभापति की कुर्सी पर काबिज होने के लिए राजनीतिक सरगरमी तेज हो गयी है। अब तक चार नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें पूर्व सभापति उषा देवी, वहीं, वार्ड-05 के लोजपा जिलाध्यक्ष चंदन यादव की धर्मपत्नी पुष्पा यादव,वार्ड नं 18 के राजद के वरिष्ठ नेता शम्भू यादव की धर्मपत्नी कुमकुम भारती व वार्ड 13 से कांग्रेसी नेता गंगा यादव का नाम भी सामने आ रहे हैं।
हालांकि पुष्पा यादव ने बताया कि अभी दावेदारी करना जल्दबाजी होगी। नव निर्वाचित पार्षदों के संपर्क में हैं। सभी नव निर्वाचित पार्षदों से विचार-विमर्श के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू