SHEIKHPURA: बस अग्निकांड: मृतकों की संख्या बढ़कर पांच ,अन्य दो की हुई पहचान, रिश्ते में थी बाप-बेटी
चन्दन कुमार शेखपुरा। \
हरनौत बस हादसे में मरनेवालों की संख्या अब बढ़कर पांच हो गयी है। दो अन्य मृतक की पहचान शेखपुरा के ककरार गांव की बाप-बेटी के रूप में की गयी है। घटना के 18 घंटे बाद उसके परिजनों ने जले की अंगूठी से पहचान कर ली है और देर शाम उसे गांव लाया गया।
उसके परिजनों ने बताया कि रोज़ी खातून मैट्रिक की छात्रा थी तथा अगले माह उसकी शादी होने वाली थी। चूँकि तेज़तर्रार रहने के कारण उसके परिजनों ने साथ मे इलाज के पटना भेजा था। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें