SHEIKHPURA: बस अग्निकांड: मृतकों की संख्या बढ़कर पांच ,अन्य दो की हुई पहचान, रिश्ते में थी बाप-बेटी

चन्दन कुमार शेखपुरा। \
हरनौत बस हादसे में मरनेवालों की संख्या अब बढ़कर पांच हो गयी है। दो अन्य मृतक की पहचान शेखपुरा के ककरार गांव की बाप-बेटी के रूप में की गयी है। घटना के 18 घंटे बाद उसके परिजनों ने जले की अंगूठी से पहचान कर ली है और देर शाम उसे गांव लाया गया।

परिजनों ने बताया कि 17 वर्षीय रोज़ी खातून अपने बाप मुश्तर अली उर्फ मंगली का इलाज कराकर पटना से लौट रही थी और इस हादसे की शिकार हो गये।
उसके परिजनों ने बताया कि रोज़ी खातून मैट्रिक की छात्रा थी तथा अगले माह उसकी शादी होने वाली थी। चूँकि तेज़तर्रार रहने के कारण उसके परिजनों ने साथ मे इलाज के पटना भेजा था। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार