SHEIKHPURA: अफवाह फ़ैलाने में बैंकों की भूमिका संदिग्ध ,सिक्का नहीं लेने पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होगा दर्ज -एसपी

न्दन कुमार/शेखपुरा। 
सिक्का बंद होने की अफवाह मामले में बैंक की भूमिका अहम मानी जा रही है।  जिसका मुख्य वजह बैंक का सिक्का नही लेना। हालाँकि राशी निकालने के दौरान बैंक ग्राहकों को 40 प्रतिशत सिक्का ही देते थे ,लेकिन वापस जमा नही लेते थे। जिसके कारण लोगो में सिक्का बंद होने की अफवाह फ़ैल गयी है। जिसके कारण अक्सर दुकानदार एवं ग्राहकों के बीच बकझक की स्थिति उत्पन्न होना शुरू हो गया था। इस घटना के बाद बैंको की मनमानी को लेकर व्यवसाइयों में भी खासा रोष भी दिखने लगा है। लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेंद्र कुमार भील ने होनेवाले अनहोनी घटना को टाल दिया अन्यथा लोगो का आक्रोश कभी भी बैंक पर फुट सकता था। एसपी ने पत्रकारों को बताया की यदि सरकार द्वारा जारी मुद्रा (सिक्का) को कोई दुकानदार अथवा बैंक लेने से इनकार करता है तो उसपर राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा की ऐसे कई बैंक को चिन्हित किया गया जो अफवाह को तूल दिया है शिकायत आने पर वैसे बैंक के विरुद्ध करवाई की जाएगी। हालंकि इस मामले में कोई शिकायत अभी तक नहीं आया है। चाय बिक्रेता गोरे कुमार ने बताया की वे घूम-घूमकर चाय बेचने का धंधा करते है और उसे सिर्फ सिक्का ही मिलता है। लेकिन जब कोई सामान खरीदने जाते है तो दुकानदार कहते है सिक्का बंद हो गया है। उसे काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। जिसके कारण उसका चाय बेचने का धंधा चौपट होता जा रहा है और उसके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है। चाय बिक्रेता ने बताया की शहर के मछ्लहट्टा के सामने मन्नू किराना स्टोर ,तरछा स्कूल के सामने कारू किराना दुकान,अंशु किराना दुकान,माहुरी टोला में परमेश्वर तेल मिल ,लल्लू तेल मिल आदि लोगो द्वारा ये कहा जाता है की सिक्का बंद हो गया है और सिक्का लेने से इनकार करता है। उन्होंने आगे कहा की चिन्हींत दुकानदारो के विरुद्ध सदर थाना में शिकायत दर्ज कराया जायेगा। अफवाह फ़ैलाने के मामले में इन दुकानों की भूमिका भी अहम मानी जा रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार