SHEIKHPURA: विधायक ने की मातमपुर्सी,परिजनों को बढाया ढाढस

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
हरनौत बस हादसे में मारे गये पांच लोगों के परिजनों से मिलकर विधायक रणधीर कुमार सोनी ने मातमपुर्सी की। दतुआरा और अडुआरा के मृतक का शरीर गुरुवार की रात एक बजे के करीब चांदनी चौक पर पहुंचा जहां विधायक सोनी और राजद नेता शम्भू यादव ने मृतकों के परिजनों से मिलकर इस हादसे पर दुख जताया और हौसला बनाये रखने की अपील की। शुक्रवार की देर शाम ककरार गाँव के अन्य दो शव पहुचने पर विधायक ने कहा कि घटना बहुत दुखदायी है। यदि इस हादसे में किसी तरह की गड़बड़ी हुई है तो उसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू