SHEIKHPURA: राजनीती समीकरण को ध्वस्त करेगी संगीता, मनोव्वर व महेंद्र भी रेस में

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
नगर निकाय चुनाव खत्म होते ही अब सभापति व उपसभापति को लेकर अभी से ही लोग पार्षदों की खरीद-फरोख्त में जुट गए है और लोग ऊँची से ऊँची कीमत लगाकर पार्षदों को ऑफऱ देकर अपने पक्ष में कर रहे है। लेकिन पार्षद है कि अभी तक खुद अपनी कीमत को तय नही कर पाये है की उनकी कीमत क्या है। 
हालांकि चार खेमे के बाद अब पांचवा,छठा व सातवां खेमा भी मैदान में कूद गये है। वही तीसरी बार पार्षद की कुर्सी पर काबिज रही संगीता देवी के आलाबे मनोव्वर मोहसिन,महेंद्र प्रसाद भी खुलकर सभापति की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए पार्षदो को गोलबंद करने में जुट गए है। हालांकि सूत्रों की माने तो संगीता देवी के मैदान में उतरने के बाद सभी राजनीति समीकरण ध्वस्त हो सकती है। पार्षदों भी अच्छी कीमत देने वाले खेमो के पक्ष में जाने की तैयारी में लगे है। अब सवाल यह उठता है कि कौन ऊँची कीमत लगाकर पार्षदों को अपने पक्ष में करने में सफल होता है। यह तो तय खरीददार ही तय करेंगे। फिलहाल लोगो की दिलचस्पी बढ़ गयी है और चर्चाओं का दौर शहर के चौक-चौराहे पर शुरू हो गयी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू