SHEIKHPURA: जिला जज के समक्ष अधिकारियो व वकीलों ने लिया तंबाकू सेवन नहीं करने का शपथ,तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यशालाओं का आयोजन

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
 












जिला जज के समक्ष डीएम ,एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारी तथा वकीलों तंबाकू सेवन का शपथ लिया। साथ ही निषेध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा इन कार्यशाला के माध्यम से किसी भी स्थिति में तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं किए जाने को लेकर शपथ दिलाई गई।  जिला न्यायालय के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ जिला जज आलोक कुमार पांडेय, डीएम दिनेश कुमार, एसपी राजेंद्र कुमार भील समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर जिला जज ने कहा कि तंबाकू उत्पादों यथा पान,गुटखा, बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य नशे की पदार्थों का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए और इसके सेवन से गंभीर बीमारियां उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि इन पदार्थों का सेवन नहीं करने को लेकर हर किसी को शपथ लेना चाहिए क्योंकि किसी भी अच्छे काम के लिए अगर शपथ ली जाए तो यह शपथ जिंदगी में नए आयाम स्थापित करते हैं। उन्होंने हर किसी को तंबाकू उत्पादो से अपने आप को दूर रखने की अपील करते हुए शपथ दिलाई। वही मौके पर डीएम दिनेश कुमार ने कहा कि किसी भी चीज की आदत एक गलत मानसिकता का नतीजा है और इससे छुटकारा पाना मुश्किल जरूर है परंतु नामुमकिन नहीं। उन्होंने कहा कि इन गलत मानसिकताओं से छुटकारा पाने का अगर दृढ संकल्प लिया जाए तो गलत आदतों को छोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है ।मौके पर एडीजे ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, संयुक्त सचिव चंद्रमोली यादव, अधिवक्ताओं में नेला बेगम, आलम बूसा ,निरंजन कुमार, मो शकील अहमद, समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू