SHEIKHPURA: छोटी बहू के नाम पर सम्पति किये जाने पर नाराज़ परिजनों का रजिस्ट्री कचहरी में काटा बबाल, एक जख्मी
चन्दन कुमार /शेखपुरा।
जिला रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में उस वक्त भगदड़ मच गया,जब आपस मे ही परिजनों भीड़ गये। इस दौरान दो पक्षो के बीच मारपीट होने लगी। हालांकि मौजूद अन्य लोगो ने मामला को शांत कराया।
दरअसल,चेवाड़ा प्रखंड के सदर बाजार में रहने वाले कृष्णनंदन साव कानू अपनी छोटी बहु कविता कुमारी के नाम सिंझौडी गांव स्थित ढाई बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवा रहे थे। इसी दौरान अन्य परिजनों नंदकिशोर साव,टिंकू साव आदि अपने पत्नी के साथ पहुंचकर नोकझोक शुरू कर दी। फिर देखते ही देखते सभी परिजन आपस मे भीड़ गए। हालांकि स्थानीय लोगो ने समझाबुझाकर शांत कराया।
कृष्णनंदन साव कानू ने कहा कि मेरे छोटे पुत्र ने सारा खर्च देकर अपनी बहन की शादी कराया था। लेकिन अन्य पुत्रो अपनी बहन की शादी में कुछ खर्च नही किया। जब वे खुद की जमीन छोटे बेटे की पत्नी को लिख रहे है तो ये लोग विरोध कर रहे है। वो अपने फैसले पर अडिग रहेंगे।
जिला रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में उस वक्त भगदड़ मच गया,जब आपस मे ही परिजनों भीड़ गये। इस दौरान दो पक्षो के बीच मारपीट होने लगी। हालांकि मौजूद अन्य लोगो ने मामला को शांत कराया।
दरअसल,चेवाड़ा प्रखंड के सदर बाजार में रहने वाले कृष्णनंदन साव कानू अपनी छोटी बहु कविता कुमारी के नाम सिंझौडी गांव स्थित ढाई बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवा रहे थे। इसी दौरान अन्य परिजनों नंदकिशोर साव,टिंकू साव आदि अपने पत्नी के साथ पहुंचकर नोकझोक शुरू कर दी। फिर देखते ही देखते सभी परिजन आपस मे भीड़ गए। हालांकि स्थानीय लोगो ने समझाबुझाकर शांत कराया।
कृष्णनंदन साव कानू ने कहा कि मेरे छोटे पुत्र ने सारा खर्च देकर अपनी बहन की शादी कराया था। लेकिन अन्य पुत्रो अपनी बहन की शादी में कुछ खर्च नही किया। जब वे खुद की जमीन छोटे बेटे की पत्नी को लिख रहे है तो ये लोग विरोध कर रहे है। वो अपने फैसले पर अडिग रहेंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें