SHEIKHPURA: पूजा ने इंटर आर्ट्स में जिला टॉपर का लहराया परचम,साइंस में बरबीघा के सिद्धार्थ बने जिला टॉपर
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
जिले की पूजा ने पढ़ाई के क्षेत्र में भी जिला स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है। सीएनबी कॉलेज की छात्रा पूजा कुमारी ने 356 अंक प्राप्त कर आर्ट्स में जिला टॉप का ओहदा हासिल किया। जबकि इसी संकाय में महिला कॉलेज की नेहा कुमारी 352 अंक लाकर दूसरे स्थान एवं मन्या कुमारी 346 अंक लाकर तीसरे स्थान पर अपनी पहचान बनाई। परीक्षा परिणाम में अब्बल पूजा कुमारी गोला रोड निवासी सतनारायण प्रसाद एवं सुमित्रा देवी की सबसे छोटी पुत्री है। पूजा के पिता बिहार पुलिस में आरक्षी पद पर तैनात है। इस खुशी के मौके पर जिला टॉप बनने वाली पूजा ने कहा कि वह आज भी अपने दिल में देश के लिए ओलंपिक में खेलने का सपना रखती है। वही कॉमर्स में जिला टॉपर सीएनबी कॉलेज के निलेश कुमार ने 375 अंक लाकर जिला टॉप का दर्जा हासिल किया। वही दूसरे स्थान पर एस के आर कॉलेज के साहिल कुमार ने 372 अंक प्राप्त किया। जबकि तीसरे स्थान पर शेखपुरा शहर के जमालपुर रोड निवासी प्रमोद कुमार शर्मा का पुत्र ने 358 अंक प्राप्त किया है। जिला स्तर पर तीसरा स्थान लाने वाले अभिमन्यु सीएनबी कॉलेज हथियावां के छात्र हैं तथा भागीरथ ठाकुर के पौत्र हैं। घर में शादियों के खुशियों के बीच परीक्षा परिणाम ने इस खुशी को और दुगना कर दिया। इस मौके पर छात्र अभिमन्यु शर्मा के दादा भागीरथ ठाकुर एवं मां हेमलता देवी के साथ अन्य परिवार के सदस्यों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर अभिमन्यु ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी रूचि पहचान बनाने के साथ-साथ उद्यमी बनकर देश में अपने खास पहचान बनाना चाहता है. जिले में साइंस विषय में छात्रों ने अन्य विषयों से सर्वाधिक अंक प्राप्त किया है। साइंस विषय में नीमी कॉलेज के छात्रा खुशी की ने 381 अंक प्राप्त किए। जबकि एस के आर कॉलेज बरबीघा के छात्र सिद्धार्थ ने भी 381 अंक ही प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर टाउन हाई स्कूल बरबीघा के श्रवण कुमार ने 379 आठवां कॉलेज के अविनाश कुमार ने भी 379 एवं आठवां कॉलेज के ही अजीत कुमार ने 374 अंक प्राप्त किया है। जिन्हें परीक्षा परिणाम को लेकर मंगलवार को सवेरे से ही छात्र छात्राओं का भीड़ साइवर कैफे में टूटने लगा था। परीक्षा परिणाम आने के बाद उत्तीर्ण होने वाले छात्र एवं परिजनों में काफी खुशी देखा गया. जबकि फेल होने वाले छात्र छात्राओं में भी निराशा देखी गई।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें