SHEIKHURA ALART: जीत के बाद एक साथ मनाया गया होली-दिवाली,ढोल -नगाड़े की धुन पर झूमे समर्थक

चन्दन कुमार/शेखपुरा।  
शेखपुरा नगर निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी एवं उनके समर्थक पूरी तरह जश्न में डूब गए। जीत के बाद ढोल नगाड़े की धुन पर समर्थक झूमते रहे। अपने  प्रत्याशी की जीत की खबर मतगणना केंद्र से बाहर आते ही बाहर खड़े समर्थकों द्वारा जमकर नारेबाजी करने का सिलसिला शुरु हो गया और इस दौरान जमकर रंग गुलाल उड़ने लगे। विजेता प्रत्याशी को उनके समर्थको द्वारा फूल मालाओं से लाद दिया गया। मतगणना केंद्र से समर्थकों के साथ विजेता प्रत्याशी अपने अपने क्षेत्र में पहुंचे एवं  अपने मतदाताओं का अभिवादन किया। इस दौरान अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में उनके समर्थक पूरे उत्साह के साथ नारेबाजी करते रहे तथा बज रहे ढोल नगाड़ों पर झूमते भी रहे ।ऐसा हाल लगभग अधिकांश वार्डों में देखने को मिला ।इस विजय जुलूस में बड़ी तादाद में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल हुए और अपनी जीत का प्रदर्शन किया।कई प्रत्याशियों ने विजय हासिल करने के बाद अपने अपने क्षेत्र में जमकर मिठाइयों भी बांटी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू