शेखपुरा: प्यार जताने में खुद को मिर्ची लगा बैठे

शेखपुरा। हुजूर तो गए थे प्यार दिखाने और इसी बहाने राजा से अपनी निकटता बढ़ाने,मगर हुआ इसके उल्टा। इस चक्कर मे हुजूर खुद को मिर्ची लगा बैठे।
जिला के एक अधिकारी अपना बड़प्पन दिखाने के लिए अनूठा सुझाव लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष पेश हुए थे। इस अधिकारी को उम्मीद थी कि इस सुझाव के बूते वे मुख्यमंत्री से कोई अच्छी पोस्टिंग या अच्छा पदस्थापन का स्थान मिलेगा,मगर वहां हुआ इसके विपरीत। मुख्यमंत्री इस अधिकारी सुझाव देखने के बाद उन्हें इनाम के रूप में अच्छी जगह पोस्टिंग के बजाय सचिवालय में सेंडिंग पोस्ट पर भेजने का आदेश जारी कर दिया। जी हां इसको ही कहते है चौबे गए थे छब्बे बनने और दुबे बनकर लौटे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा