SHEIKHPURA: सरपंच ने परिवारिक लाभ और कॉलोनी दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों से ठगा 25 - 25 हजार,न्याय के लिए लोंगो ने एसपी से लगाई गुहार

चंदन कुमार/शेखपुरा।

सैयां भये कोतवाल अब डर काहे का...शायद ही यह कहानी चरितार्थ हो,लेकिन शेखपुरा में इसे सहज देखा जा सकता है। इन दिनों अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत के सरपंच ठगी पर उतर गए है और पूर्व सरपंच पति विजय पासवान और वर्तमान महिला सरपंच रानी देवी ने मिलकर पारिवारिक लाभ तथा कॉलोनी दिलाने के नाम पर दर्जन भर लोगो से 25-25 हज़ार रुपये ठगी कर ली है। इस बाबत लोगो ने एसपी से गुहार लगाई है।
दरअसल, अरियरी के टाड़ापर और बिषहैया के एक दर्जन लोगों से पूर्व सरपंच पति और वर्तमान सरपंच द्वारा पारिवारिक लाभ तथा कॉलोनी के नाम पर 25-25 हज़ार रुपये की ठगी कर लिया है। ठगी का एहसास होने पर एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन सौंपने आये अनुज विंद, रजिया देवी, सितावो देवी,मुनेश्वर देवी, वसमतिया देवी, रुक्मणी देवी, दुखनी देवी, शनिचरी देवी आदि ने बताया कि पति की मौत के बाद पारिवारिक लाभ दिलाने और इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर 25 - 25 हजार रुपया ले लिया। एक साल बीत जाने के बाद जब हमलोग रुपया मांगने जाते है तो कहा जाता है कि अरियरी बीडीओ को रुपया दे चुके है वहां से ले आओ।
पूर्व सरपंच पति और वर्तमान सरपंच ने किसी तरह की ठगी किये जाने से इंकार करते हुए कहा कि पूर्व उपमुखिया द्वारा राजनीतिक साजिश के तहत हम दोनों को फंसाया जा रहा है। पारिवारिक लाभ और कॉलोनी दिलाने के नाम पर उपमुखिया द्वारा राशि की वसूली की गई है तथा अभी भी शौचालय के पांच से छह हजार रुपये की वसूली की जा रही है। वैसे भी यह काम मुखिया का है और सरपंच का इसमें कोई लेना देना नहीं है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा