SHEIKHPURA: साइवर क्राइम- खुद को बताया अधिकारी और चंद सेकेंड में 50 हजार रूपये उड़ाया

चंदन कुमार/शेखपुरा।
अपने आप को बैंक का अधिकारी बताते हुए लोगों को फोन कर एटीएम नंबर एवं पिन पूछकर ठगी का शिकार बनाये जाने का सिलसिला जहां जारी है, वहीं इन सारी घटनाओं के बावजूद कई लोग अभी भी ऐसे ठग के झांसे में आ रहे हैं।
इसी क्रम में सदर प्रखंड अंतर्गत मेहूंस गांव निवासी व 40 वर्षीय मनोज राम भी ठगों की बात में आ गए। दरअसल ठग ने खुद को एसबीआई बैंक का अधिकारी बताते हुए मनोज को फोन करते हुए यह बताया कि उनका एटीएम का पिन चेंज हो गया है और ऐसे में उनसे पहले वाले पिन नंबर की जानकारी मांगी। इस दौरान मनोज उस ठग की बातों में आ गए और अपना पिन तथा एटीम कार्ड पर अंकित नंबर भी उस ठग को बता दिया। कुछ समय बाद ही उनके खाते से रुपया निकलना शुरु हो गया। पीड़ित ने बताया कि उनके खाते से 50 हजार रूपये निकल गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा