SHEIKHPURA: नट समुदाय के घर में लगाया आग, 6 पर मामला दर्ज,पुलिस ने कहा खुद लगाया आग
चंदन कुमार/शेखपुरा।
बीती रात्रि चेवाड़ा बेलदरिया के पास नट समुदाय के घरों में आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है । इस दौरान चेवाड़ा थाना में एक मामला दर्ज किया गया है इसमें कुल 6 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने कहा 20 जून को कोर्ट ने बलपूर्वक हटाने का आदेश दिया था,इसलिए खुद आग लगा दिया है ताकि मामला में अधर में लटक जाए।
इस बाबत रामेश्वर नट ने बताया कि वह अपने घर में अपने परिवार तथा बच्चों के साथ सो रहे थे,करीब 3:00 बजे रात्रि में एकाएक घर में आग लग गया आग देखकर हम लोग जागे तब देखा कि कुछ लोग हमारे घर में आग लगाकर भाग रहे हैं, काफी प्रयास करने के बाद भी हम अपने घर में कुछ भी नहीं बचा सके घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
सीओ अरबिंद कुमार ने बताया कि यह नट परिवार वर्षो से कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा जमाये हुए था,हाई कोर्ट के आदेश के बाद 20 जून कब्रिस्तान की जमीन को खाली करवाना था। इनके पुर्नवास के लिए जमीन सहित इंदिरा आवास भी मुहैया कराया गया है। इसके लिए खाली करने का नोटिस भी दिया गया है। लेकिन राजनीति साजिश के तहत ये सभी लोग खुद अपनी झोपड़ी में आग लगा ली,ताकि कुछ लोगो से दुश्मनी निकाला जा सके।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सुमा देवी के लिखित बयान पर जाकिर मियां रब्बु मियां, सब्बु मियां छोटु मियां, मुमताज तथा जफर मियां को अभियुक्त बनाया गया है । सूचना मिलते हैं एसडीपीओ अमित शरण, एसडीओ ज्ञान प्रकाश , चेवाड़ा बीड़ीओ मनोज कुमार , सीओ अरविंद कुमार चौधरी , चेवाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया लड्डू यादव मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया ।
मालूम हो कि नट समुदाय के लोग कब्रिस्तान में बसे हुए हैं उस कब्रिस्तान को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार खाली करने का आदेश प्रशासन को दिया गया है प्रशासन अब इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि 20 जून तक कब्रिस्तान को अतिक्रमण मुक्त कराना था लेकिन उसके पहले एक ऐसी घटना घट गई। नट समुदाय के लोगों का साफ तौर पर यह आरोप है कि कब्रिस्तान से हटाने को लेकर एक सोची समझी साजिश के तहत हमारे घरों में आग लगा दिया गया था कि हम लोग डर से इस जगह को खाली कर दे।
वही एसडीपीओ अमित शरण में नट समुदाय के लोगों को समझाते हुए कहा कि अगर सही मायने में किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आपके घरों में आग लगाया गया है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा उसे लोगों को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आप लोगों को कब्रिस्तान की जमीन को खाली करना होगा ।
इस बाबत रामेश्वर नट ने बताया कि वह अपने घर में अपने परिवार तथा बच्चों के साथ सो रहे थे,करीब 3:00 बजे रात्रि में एकाएक घर में आग लग गया आग देखकर हम लोग जागे तब देखा कि कुछ लोग हमारे घर में आग लगाकर भाग रहे हैं, काफी प्रयास करने के बाद भी हम अपने घर में कुछ भी नहीं बचा सके घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
सीओ अरबिंद कुमार ने बताया कि यह नट परिवार वर्षो से कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा जमाये हुए था,हाई कोर्ट के आदेश के बाद 20 जून कब्रिस्तान की जमीन को खाली करवाना था। इनके पुर्नवास के लिए जमीन सहित इंदिरा आवास भी मुहैया कराया गया है। इसके लिए खाली करने का नोटिस भी दिया गया है। लेकिन राजनीति साजिश के तहत ये सभी लोग खुद अपनी झोपड़ी में आग लगा ली,ताकि कुछ लोगो से दुश्मनी निकाला जा सके।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सुमा देवी के लिखित बयान पर जाकिर मियां रब्बु मियां, सब्बु मियां छोटु मियां, मुमताज तथा जफर मियां को अभियुक्त बनाया गया है । सूचना मिलते हैं एसडीपीओ अमित शरण, एसडीओ ज्ञान प्रकाश , चेवाड़ा बीड़ीओ मनोज कुमार , सीओ अरविंद कुमार चौधरी , चेवाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया लड्डू यादव मौके पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया ।
मालूम हो कि नट समुदाय के लोग कब्रिस्तान में बसे हुए हैं उस कब्रिस्तान को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार खाली करने का आदेश प्रशासन को दिया गया है प्रशासन अब इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि 20 जून तक कब्रिस्तान को अतिक्रमण मुक्त कराना था लेकिन उसके पहले एक ऐसी घटना घट गई। नट समुदाय के लोगों का साफ तौर पर यह आरोप है कि कब्रिस्तान से हटाने को लेकर एक सोची समझी साजिश के तहत हमारे घरों में आग लगा दिया गया था कि हम लोग डर से इस जगह को खाली कर दे।
वही एसडीपीओ अमित शरण में नट समुदाय के लोगों को समझाते हुए कहा कि अगर सही मायने में किसी व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आपके घरों में आग लगाया गया है तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा तथा उसे लोगों को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाएगी लेकिन माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आप लोगों को कब्रिस्तान की जमीन को खाली करना होगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें