SHEIKHPURA: टीवी चैनल की खबर पर कृषि बिभाग के प्रधान सचिव ने लिया संज्ञान, उपनिदेशक पहुंचे शेखपुरा,जांच में पायी गया गड़बड़ी

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 
शेखपुरा मैं कृषि विभाग द्वारा तालाब निर्माण के नाम पर राशि लूट की खबर एक टीवी चैनल में चलने के बाद कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने संज्ञान लिया और उपनिदेशक स्तर की टीम भेज कर जांच कराई गई। जांचोपरांत टीम को भारी गड़बड़ी की पुष्टि हुई। टीम ने पहले कारे गांव का निरीक्षण किया, जिसमें डॉक्टर दीनदयाल की जमीन पर मनोज कुमार ने तालाब निर्माण दिखा कर 70 हजार रुपया निकाल लिया, इसी प्रकार पथरैटा गांव में पैन की जमीन पर तालाब निर्माण कर रामचंद्र पासवान ने 35 हजार रुपया निकाल लिया। इसी प्रकार अरियरी के पथरैटा गांव में तालाब निर्माण के बाद तालाब के चारो तरफ प्लांटेशन करना है नाला निर्माण किये बगैर पूर्ण राशि की निकासी हो गयी। चेवाड़ा के बसंत और बरारी बीघा में भी तालाब निर्माण में गड़बड़ी हुई है। इसके बाद कृषि बिभाग में हड़कंप मच गया और अन्य बिभाग अपनी डैमेज कण्ट्रोल में जुट गयी है। 
शेखपुरा पहुंचे भूमि संरक्षण के उपनिदेशक (शष्स) सर्वजीत कुमार तथा अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि एक टीवी चैनल की खबर पर संज्ञान लेते यह करवाई की गई है। फिलहाल सम्बंधित सभी फाइलो को जब्त कर तथा घटनास्थल की जांच की जा रही है,सत्यता पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर करवाई होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा