SHEIKHPURA: भीड़ में दबकर सात माह की बच्चे ने माँ की गोद मे तोड़ा दम,ट्रेन में चढ़ने के दौरान घटी घटना

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर लोग उस वक्त स्तब्ध हो गया,जब भीड़ में दबकर सात माह के बच्चे ने अपनी माँ की गोद मे दम तोड़ दिया। घटना उस वक्त घटी जब माँ अपने पुत्र को गोद मे ट्रेन में चढ़ रही थी। ज्यादा भीड़ होने के बच्चे की गोद मे दबकर मौत हो गयी।
दरअसल, चकन्दरा गांव की शोभा देवी अपने सात वर्षीय पुत्र के साथ शेखपुरा से नवादा जा रही थी। तय समय के अनुसार किउल - गया पैसेंजर सवारी ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची तो भीड़ ज्यादा रहने के यात्री चढ़ने और उतरने के आपाधापी करने लगे। इसी क्रम में माँ भी अपने पुत्र के साथ ट्रेन में चढ़ गए। लेकिन ज्यादा भीड़ रहने के कारण बच्चे की दबकर मौत हो गयी। घटना के माँ का रो-रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा