SHEIKHPURA: भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी है जिला प्रशासन: सीपीआई

चंदन कुमार/शेखपुरा।

सीपीआई के जिला परिषद की बैठक के दौरान पार्टी नेताओं ने कहा कि जिला प्रशासन भ्रष्टाचार के दलदल में पूरी तरह डूब चुकी है। जिले में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है परंतु इसके बावजूद अधिकारी इस पर शिकंजा कसने की दिशा में कोई कदम उठाने की वजाय इसे खुली छूट दे रहे हैं। जिसका नतीजा है कि आज विभिन्न थानों के सामने वाहनों से नाजायज वसूली, पहाड़ों में अवैध उत्खनन, बिना किसी माइनिंग चालान के पत्थरों की ढुलाई समेत कई नाजायज काम धड़ल्ले से किए जा रहे हैं और कई प्रशासनिक अधिकारी इस पर शिकंजा कसने की बजाए चूंगी वसूलने में लगे है। प्रशासन के इस तानाशाह व्यवस्था को  किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। सीपीआई के जिला परिषद की बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार सिन्हा ने किया ।बैठक के दौरान जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने बताया कि एक माह से बिना माइनिंग चालान के पत्थरों की ढुलाई की जा रही है ,ऐसे में 1 माह के अंदर करीब करोड़ों के राजस्व की जहां हानि हुई वही अधिकारी नजायज वसूली में लगे है। साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, स्वास्थ्य ,शिक्षा, बिजली, पेयजल समेत अन्य मुद्दों को लेकर जुलाई से अक्टूबर तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा ।मौके पर पार्टी नेता सीताराम मांझी, कृष्णनन्दन यादव, अशोक कुमार, राम शंकर सिंह ,सविता देवी समेत कई लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा