SHEIKHPURA: आकाशीय बिजली गिरने से एक कि मौत दो घायल

चंदन कुमार/शेखपुरा।
जिले के जयरामपुर थाना अंतर्गत जगदीशपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग झुलस गए है,जिसमे एक कि मौत हो गयी है।
दरअसल,ज्यादा गर्मी रहने के कारण तीन लोग गांव के ही सामुदायिक भवन के छत पर सोये हुए थे। इसी दौरान 9:45 रात्रि में एकाएक वारिश होने लगी ,जब लोग समझते तब तक आकाशीय बिजली तीनो पर गिर गया। जिसमें फ्रेश मांझी की मौत घटनास्थल पर ही गयी तथा योगेंद्र तांती और संतोष कुमार बुरी तरह झुलस गए। आनन-फानन में दोनों को बरबीघा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मृत की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर शेखपुरा भेजा जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा