SHEIKHPURA: कमीशनखोरी के चक्कर मे गुणवत्ताहीन बना नगर परिषद भवन,कमरों के दीवारों में कई जगह आयी दरार,होगी जांच

चंदन कुमार/शेखपुरा।
कमीशनखोरी ने नगर परिषद भवन को भी नही बख्शा। आलम यह है कि कमरों के दीवारों में जगह-जगह दरार आ गयी है। सभापति की कुर्सी संभालते ही मुख्य पार्षद कुमकुम भारती ने जांच की मांग की है।
दरअसल करोड़ो रुपये की लागत से नगर परिषद भवन बनाया गया,उद्घाटन के महज साल भर के अंदर ही कमरों की दीवारों में जगह-जगह बड़ी दरारे आ गए है। जिससे वार्ड पार्षद दहशत में राह रहे है और कहते कि यदि भूकम्प आया तो फिर भवन का अंजाम क्या होगा।
नगर परिषद सभापति कुमकुम भारती ने कहा इस पूरे मामले में जांच करायी जाएगी तथा इसकी गुणवत्ताहीन कार्यो की सूचना नगर विकास बिभाग पटना को भी दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इस नए भवन का उद्घाटन 26 जनवरी 2017 को किया गया था। मुख्य पार्षद के इस कड़े रुख के बाद तथाकथित ठीकेदार मामले को मैनेज करने में लगे हुए है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा