SHEIKHPURA: मैजिक व बाइक में भीष्ण टक्कर,सवार की मौत

चंदन कुमार/शेखपुरा।
जिले के शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत शाहपुर - बरबीघा पथ पर सुगिया गाँव के समीप मैजिक वाहन तथा बाइक की सीधी टक्कर में युवक 19 वर्षीय गणेश नोनिया की मौत हो गयी है।
थानाध्यक्ष अनिल साव ने बताया कि मृतक नालन्दा जिला के कतरीसराय थाना क्षेत्र में पड़नेवाले बारांदी गाँव का रहनेवाला है तथा वे अपने घर जा रहे थे,तभी यह घटना घटी। पुलिस ने युवक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू