SHEIKHPURA:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योग शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। जेएनवी विद्यालय के मैदान में जिला स्तरीय योग शिविर का उद्घाटन भाजपा नेत्री व "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान की प्रभारी ड़ॉ पूनम शर्मा, पतंजलि योग समिति के भगवान दास गुप्ता, हरदेव प्रसाद ,लखन प्रसाद निरंजन पांडे समेत अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात वहां मौजूद एवं पुरुषों को योग के विभिन्न आसन सिखाए गए। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज की भागदौड़ की जिंदगी में लोग अपने शरीर पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते, जिसके कारण उन्हें आए दिल तनाव के साथ साथ विभिन्न बीमारियों से जूझना पड़ता है। ऐसे में रोगों से मुक्ति के लिए योग बेहतर विकल्प है और योग के प्रति सभी लोगों को जागरुकता दिखानी चाहिए। प्रतिदिन सुबह में थोड़ा समय निकालकर अगर योग किया जाए तो अनेक बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है। मौके पर योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार शशिकांत कुमार अवधेश कुमार समेत अन्य ने लोगों को योग के आसन सिखाए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा