SHEIKHPURA: मेहनत नही लाया रंग, ट्रेन से कटकर किया खुदकुशी की प्रयास
चंदन कुमार/शेखपुरा।
शहर के दल्लू चौ
क स्थित रेलवे गुमटी के समीप उस वक्त हड़कम्प मच गया, एक छात्रा रेल की पटरी पर लेट कर जान देने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली।
दरअसल अरियरी प्रखंड के सैदनगर गांव की छात्रा मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो गयी थी,जबकि अन्य इनके सहेली पास हो गयी थी। हालांकि छात्रा ने मैट्रिक परीक्षा के काफी मेहनत की थी। नतीजा शून्य निकलने के बाद वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगी और सुबह नौ बजे झाझा - गया सवारी ट्रेन जब गुजरने लगी तो जीप से उतरकर छात्रा पटरी पर लेट गयी। लेकिन मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उस छात्रा को बचा लिया और छात्रा के माता - पिता को बुलाकर छात्रा को सुपुर्द कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रा दल्लू चौक रेलवे गुमटी पर जीप से उतरी। संयोगवश उसी समय ट्रेन गुजरने लगी। इसी बीच छात्रा दौड़कर रेल पटरी पर जाकर लेट गई। ट्रेन की गति स्लो रहने के कारण स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में छात्रा को पटरी पर से खींच लिया। छात्रा को खींचे जाने के बाद ट्रेन भी धड़धड़ाते हुए निकल गई। जिला में इस वार 67 फीसदी छात्राएं परीक्षा फेल कर गई है।
शहर के दल्लू चौ
क स्थित रेलवे गुमटी के समीप उस वक्त हड़कम्प मच गया, एक छात्रा रेल की पटरी पर लेट कर जान देने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली।
दरअसल अरियरी प्रखंड के सैदनगर गांव की छात्रा मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो गयी थी,जबकि अन्य इनके सहेली पास हो गयी थी। हालांकि छात्रा ने मैट्रिक परीक्षा के काफी मेहनत की थी। नतीजा शून्य निकलने के बाद वे मानसिक रूप से परेशान रहने लगी और सुबह नौ बजे झाझा - गया सवारी ट्रेन जब गुजरने लगी तो जीप से उतरकर छात्रा पटरी पर लेट गयी। लेकिन मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उस छात्रा को बचा लिया और छात्रा के माता - पिता को बुलाकर छात्रा को सुपुर्द कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रा दल्लू चौक रेलवे गुमटी पर जीप से उतरी। संयोगवश उसी समय ट्रेन गुजरने लगी। इसी बीच छात्रा दौड़कर रेल पटरी पर जाकर लेट गई। ट्रेन की गति स्लो रहने के कारण स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में छात्रा को पटरी पर से खींच लिया। छात्रा को खींचे जाने के बाद ट्रेन भी धड़धड़ाते हुए निकल गई। जिला में इस वार 67 फीसदी छात्राएं परीक्षा फेल कर गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें