SHEIKHPURA: नेताओं के वादों से तंग थे लोग, हाथ मे फावड़े लेकर खुद ही जर्जर सड़क को बना डाला
चंदन कुमार/शेखपुरा।
जिले के भीआईपी रोड स्थित पुलिस उपाध्यक्ष कार्यालय के समीप बंगाली पर मुहल्ले को जोड़ने वाली रास्ता काफी जर्जर था,जिससे कारण लोगो को कीचड़ में घुसकर ही जाना पड़ता था। आये दिन मुहल्लेवासियों को समस्या झेलनी पड़ती थी। बरसात के दिनों में लोगो का आवागमन बन्द हो जाता है। इस समस्या से निदान के मुहल्लेवासियों ने नेताओ सहित स्थानीय पार्षद को भी स्थिति से अवगत कराया,लेकिन इस दिशा में कोई पहल नही हो सका। आखिरकार, वादों से तंग मुहल्लेवालो ने खुद हाथ मे फावड़ा लेकर गड्ढे को भरकर उस डस्ट डालकर रास्ते मे आवागमन शुरू कर दिया। इस कार्य मे मुहल्ले के ही वुद्धिजीवी व युवक रघुवंश कुमार,प्रसून कुमार पप्पू,मथुरा महतो,रवि लोहानी आदि ने मिलकर ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जिले के भीआईपी रोड स्थित पुलिस उपाध्यक्ष कार्यालय के समीप बंगाली पर मुहल्ले को जोड़ने वाली रास्ता काफी जर्जर था,जिससे कारण लोगो को कीचड़ में घुसकर ही जाना पड़ता था। आये दिन मुहल्लेवासियों को समस्या झेलनी पड़ती थी। बरसात के दिनों में लोगो का आवागमन बन्द हो जाता है। इस समस्या से निदान के मुहल्लेवासियों ने नेताओ सहित स्थानीय पार्षद को भी स्थिति से अवगत कराया,लेकिन इस दिशा में कोई पहल नही हो सका। आखिरकार, वादों से तंग मुहल्लेवालो ने खुद हाथ मे फावड़ा लेकर गड्ढे को भरकर उस डस्ट डालकर रास्ते मे आवागमन शुरू कर दिया। इस कार्य मे मुहल्ले के ही वुद्धिजीवी व युवक रघुवंश कुमार,प्रसून कुमार पप्पू,मथुरा महतो,रवि लोहानी आदि ने मिलकर ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें