SHEIKHPURA: मैट्रिक परीक्षा में मोनू बना जिला टॉपर

चंदन कुमार/शेखपुरा। 
सदर प्रखंड के कैथवा गांव का मोनू 433 अंक लाकर  जिला टॉपर का गौरव हासिल किया है।मोनू सिरारी के जनता हाई स्कूल  छात्र है तथा कैथवा गांव के किसान उदय शंकर सिंह का पुत्र है। परीक्षा परिणाम आने के बाद उसके घर में जश्न का माहौल छा गया तथा मिठाईयां बांटी जाने लगी। रिज़ल्ट आने के बाद सफल छात्र- छात्राएं जहाँ खुशिया मनाने लगे। वहीँ असफल छात्र -छात्राओं में मायुसी छाई रही। विभिन्न शिक्षण संस्थान भी अपने सफल छात्र छात्राओं की इस कामयाबी पर जश्न मनाते दिखे। बहरहाल इस रिजल्ट में इस्लामियां की नन्दिनी 432 अंक हासिल की, वहीँ उच्च विद्यालय सोहदी के संदीप ने 423 अंक तथा उच्च विद्यालय हथियांवा के सुधीर कुमार ने 422 अंक हासिल किये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा