SHEIKHPURA: आखिर क्यों एक चौकीदार से के भयभीत है परिवार, गांव छोड़ने को है विवश,एसपी से लगाया गुहार

चंदन कुमार/शेखपुरा।
जिले के सिरारी ओपी क्षेत्र अंतर्गत गगरी गांव में चौकीदार की दबंगता से त्रस्त एक पीड़ित परिवार गांव छोड़ने को विवश है इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने एसपी से चौकीदार की आतंक से मुक्त करने की गुहार लगाई है। 

पीड़ित मुकेश यादव,शिवकुमार यादव ,रामजी यादव आदि ने बताया कि गांव स्थित गैरमजरूआ जमीन पर सैकड़ों की आबादी बसी हुई है और उसी जमीन पर यह लोग भी मिट्टी का घर बनाकर रह रहे थे और पास में ही चौकीदार कैलाश यादव भी गैर मजरुआ जमीन पर ही अपना घर बनाए हुए हैं। पास में ही एक सरकारी चापाकल भी गाड़ा हुआ था। इसी क्रम में इस सरकारी चापाकल पर पानी भरने के दौरान चौकीदार ने उनके साथ मारपीट की थी। इस मामले को लेकर उन्होंने जब पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी ,तभी से चौकीदार इन लोगों के पीछे पड़ा हुआ है और अक्सर उनके साथ मारपीट तथा जान मारने की धमकी दे रहा है। जिसके कारण चौकीदार के भय से पूरा परिवार गांव छोड़कर निकल गया है एवं अपने घर वापस जाने की हिम्मत नहीं जुटा रहा है। इस दौरान यह लोग अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहने को विवश हैं। पीड़ित ने बताया कि उनके खेतों पर भी जबरन कब्जा जमा लिया गया है ऐसे में पूरा परिवार दर-दर भटकने को विवश है। पीड़ित ने बताया कि चौकीदार पद पर कायम रहने के कारण स्थानीय पुलिस भी उसके खिलाफ कोई कदम उठाना नहीं चाहती और स्थानीय पुलिस पीड़ित परिवार की एक नहीं सुन रही। उन्होंने इस मामले में एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा