SHEIKHPURA: किया था पड़ोसी से मारपीट,अब न्यायलय ने सुनायी वाटिका की सफाई की सजा
चंदन कुमार/शेखपुरा।
मारपीट के एक मामले में किशोर न्याय परिषद ने दो किशोरों को जिला न्यायलय के वाटिका में एक माह तक साफ - सफाई कराने की सजा दी है। न्याय पार्षद के प्रधान सदस्य जीगर साह की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के द्वारा यह अनूठी सजा सुनाई गई है। बरबीघा में मामूली विवाद में ही इन दोनों किशोरों ने मामूली विवाद में अपने पड़ोसी को मारपीट कर घायल कर दिया था।
मारपीट के एक मामले में किशोर न्याय परिषद ने दो किशोरों को जिला न्यायलय के वाटिका में एक माह तक साफ - सफाई कराने की सजा दी है। न्याय पार्षद के प्रधान सदस्य जीगर साह की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के द्वारा यह अनूठी सजा सुनाई गई है। बरबीघा में मामूली विवाद में ही इन दोनों किशोरों ने मामूली विवाद में अपने पड़ोसी को मारपीट कर घायल कर दिया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें