SHEIKHPURA: होश आया तो पता चला हुआ है अपहरण,चकमा देकर थाना पहुंचे मोकामा व्यवसायी

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से एक व्यवसाई किसी तरह भाग निकलने में सफल हुआ और फिर लोगों की मदद से उसे पुलिस के समक्ष लाया गया। जिसके पश्चात व्यवसाई की जान में जान आई। दरअसल इस व्यवसायी को पटना जिला के मोकामा से अपहरण किया गया था। करीब 38 वर्षीय पीड़ित व्यवसाय रामचंद्र बिंद को कुछ लोगों ने जबरन बोलेरो में उठाकर उसका अपहरण कर लिया और बीते दिन अपहरण की इस घटना को अंजाम दिए जाने के बाद बुधवार को उसे शेखपुरा में ही  कहीं रखा गया था ]।इसी दौरान कुछ समय के लिए व्यवसाई को मौका मिल गया और वह चकमा देते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला। वुधवार की शाम की इस घटना के पश्चात भागते-भागते वह बुधवार की संध्या शहर का हसनगंज रेलवे गुमटी से कुछ ही दूरी पर स्थित नंदू महतो के प्याज गोदाम पर जा पहुंचा। वहां मौजूद लोगों ने जब इस व्यवसाई को देखा तो उसे बैठा कर जानकारी ली और व्यवसाई ने अपने साथ घटित पूरी घटना को लोगों के समक्ष रख दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित व्यवसायी को हिम्मत बंधाते हुए इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।जिसके पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष व्यवसाई ने पूरे घटनाक्रम को रखा। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा