SHEIKHPURA: शहर में मोटरसाइकिल चोरी का सिलसिला जारी
चंदन कुमार/शेखपुरा।
शहर में वाहन चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, बाइक चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही है ।इसी क्रम में एक बार फिर वाहन चोर ने शहर के चांदनी चौक के समीप स्थित केनरा बैंक के मुख्य शाखा के बाहर सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को अपना निशाना बनाया। इस घटना के बाद पीड़ित बाइक मालिक व शहर के बुधौली निवासी परमानंद प्रसाद ने बताया कि वह किसी काम से चांदनी चौक पहुंचे थे एवं अपने बाइक को सड़क किनारे लगा कर एक दुकान में फोटो स्टेट कराने गए थे ।महज पांच मिनट के बाद ही वह जब वे वापस अपनी बाइक के पास पहुंचे तो वहां से बाइक ही नदारत थी, इसके बाद उन्होंने इधर-उधर ढूंढना शुरू किया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी और शायद पहले से ही घात लगाए वाहन चोरों ने उनके वाहन को पलक झपकते ही वहां से उड़ा लिया। पीड़ित ने बताया कि उनकी बाइक काले रंग की पैशन प्रो BR 52A 4491 थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें