SHEIKHPURA:भाई मोह में पति ने किया पत्नी पर जानलेवा हमला,संपत्ति नही लिखने पर लाठी-डंडे से पीटा

चंदन कुमार/शेखपुरा। 
पति और पत्नी के बीच सात जन्मों का रिश्ता होता है,लेकिन जब भाई मोह में फंसकर पति ही पत्नी का दुश्मन बन जाये तो फिर सहारा कौन बनेगा। एक ऐसा ही एक मामला जयरामपुर थाना क्षेत्र के उखडी गांव का प्रकाश में आया है।
दरअसल,ओमप्रकाश यादव अपने भाई राजकुमार यादव के प्रेम मोह में आकर अपनी सारी संपत्ति उसके नाम लिखना चाह रहे थे ,लेकिन पत्नी धर्मशीला देवी ने उसका विरोध किया  तो पति ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। लेकिन मौजूद लोगों ने उसे बचा दिया। उसके बाद आक्रोशित भैसुर-भावज एवं उसके पुत्रो ने लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। घटना में धर्मशीला देवी बुरी तरह घायल हो गयी है। इस बाबत पीड़िता ने जयरामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
पीड़िता धर्मशीला देवी ने बताया कि वे निःसंतान है तथा बंटबारे के बाद उसके हिस्से में चार बीघा जमीन आया था। अब उसके भैसुर उसके पति को बहला-फुसलाकर सारा जमीन अपने नाम करवाना चाहता है। पीड़िता ने कहा कि उसकी जो सेवा करेगा उसकी को जमीन दिया जाएगा। विरोध करने पर उसके पति,भैसुर,भावज सहित अन्य लोग उसके दुश्मन बन गए और जमकर पिटाई कर दी।
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि पीड़िता के बयान पर पति ओमप्रकाश यादव,भैसुर राजकुमार यादव,जैउत मनोज कुमार,संतोष कुमार सहित 6 लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा