SHEIKHPURA: लापरवाही ठीकेदार की भुगत रही है जनता

चंदन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा में ठीकेदारों की लापरवाही अब खुलकर सामने आने लगी है और जगह-जगह सड़को पर गंदा पानी बहना शुरू  है। आलम यह है कि लोगो को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। हालांकि नये सभापति से लोग उम्मीद लगाए हुए है कि शायद उनकी नज़र इस वार्ड में पड़े और लोगो को राहत मिले।
दरअसल,शहर के वार्ड सं 7 के चांदसी गली के पास में नाला और पीसीसी सड़क निर्माण होना है। लेकिन ठीकेदार मनमानी ढंग से नाले की निकासी को बंद कर कार्य कराया जा रहा है, जिससे नाला का गंदा पानी सड़के पर बह रही है और लोगो को गंदे पानी से ही होकर गुजरना पड़ रहा है। जब लोगो ने ठीकेदार को समस्या से अवगत कराया तो उल्टा उसे डांट डपट दिया। अब लोगो की निगाहें नये सभापति पर टिकी हुई है कि शायद उनके हस्तक्षेप से इस समस्या से मुक्ति मिले।
सभापति कुमकुम भारती को समस्या संज्ञान में आते ही जेई को तुरंत ही इस समस्या को निदान करने को कहा है और उन्होंने ठीकेदार की भूमिका पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जनता की परेशानी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा