SHEIKHPURA: मध्यप्रदेश में किसानों की हत्या के विरोध में शिवराज चौहान का फूंका पुतला
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
मध्यप्रदेश में किसानों की हत्या एवं अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने वाले किसानों को बेरहमी से पीटे जाने के विरोध में अखिल भारतीय किसान सभा ने प्रदर्शन करते हुए एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने एमपी के मुख्यमंत्री के साथ-साथ देश की सत्ता पर काबिज मोदी सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की एवम किसान विरोधी करार दिया ।इससे पहले स्टेशन रोड स्थित सीपीआई कार्यालय के समक्ष किसान सभा के सदस्य एकजुट हुए एवं जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए चांदनी चौक पहुंचे।इस प्रदर्शन में सीपीआई नेताओं ने भी बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि देश में किसानो की हालत बदतर होती जा रही है। वहीं मध्यप्रदेश में अपनी लाचारी को लेकर आवाज उठाने वाले बेबश किसानों पर सरकार ने गोलियां और लाठियां बरसा दी। इस घटना में कई किसान जहां मारे गए,वहीं बड़ी तादाद में किसान जख्मी भी हुए। इस तानाशाह सरकार से देश की जनता ऊब चुकी है और ऐसे सरकार को उखाड़ फेंकना होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें