SHEIKHPURA: धरती के भगवान ने ली एक और जान,मृतक के परिजनों ने कराया मामला दर्ज
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा में धरती के भगवान ने एक और जान ले ली है। मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर बबाल काटा। इस पूरे मामले में दोषी चिकित्सक के विरुद्ध सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
मृतक महिला 27 वर्षीय कंचन देवी लखीसराय जिले के गिरधरपुर गांव निवासी बलराम महतो की पत्नी बताई जाती है तथा वो पिछले कुछ महीनों से अपने नैहर व शेखपुरा जिले के महसार गांव आई हुई थी। इसी क्रम में परिजनों ने बताया कि विगत 2 दिन पूर्व ही कंचन देवी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था तथा उनका चेकअप सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम द्वारा किया गया था। मृतक महिला के भाई रामनरेश कुमार ने बताया कि उनकी बहन का ऑपरेशन 27 जून को ही किया जाना था, परंतु चिकित्सक के. पुरुषोत्तम ने उस दिन ऑपरेशन नहीं किया और अगले दिन अर्थात वुधवार को दोपहर बारह से एक बजे तक ऑपरेशन की बात कही। परन्तु अगले दिन भी वह सदर अस्पताल नहीं पहुंचे। निर्धारित समय बीत जाने पर परिजन चिकित्सक को बुलाने उनके निजी क्लिनिक पर गये, परंतु उन्हें डॉक्टर से मिलने नहीं दिया गया और इसी दौरान अस्पताल में भर्ती कंचन ने दम तोड़ दिया। इस पूरे मामले में परिजनों ने चिकित्सक डॉक्टर के पुरुषोत्तम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय पर उनकी कंचन का इलाज किया जाता तो उसकी जान बच जाती, परंतु समय रहते किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। इस पूरे मामले में मृतक के भाई रामनरेश ने चिकित्सक के पुरुषोत्तम के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई को लेकर मामला दर्ज कराया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें