SHEIKHPURA: धूमधाम से मनाया गया ईद का त्योहार

चंदन कुमार/शेखपुरा।
सदभावना व आपसी भाईचारगी के प्रतीक के रूप में माना जाने वाला ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। त्यौहार को लेकर जहां मुसलमान भाइयों के घर पर उत्साह एवं जश्न का माहौल छाया रहा वहीं उनके घर पर बधाई देने के लिए हिंदू समाज के लोगों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी रहा और एक दूसरे से गले मिलते हुए त्यौहार की बधाई दी गई। इससे पहले सुबह में मस्जिदों में नमाज अदायगी की गई। नमाज अदायगी के पश्चात एक दूसरे से गले मिलते हुए बधाई दिए जाने का सिलसिला जो शुरू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा। त्योहार को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग भी एक दूसरे के घरों में पहुंच त्यौहार की खुशियां मनाते रहे तथा मेहमान नवाजी का सिलसिला शाम तक यूं ही चलता रहा। त्योहार को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया और नए -नए तथा आकर्षक ड्रेस में बच्चे त्यौहार की खुशियों में डूबे रहे। त्यौहार पर विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी से लेकर कई जनप्रतिनिधि विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता भी विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर मुसलमान भाइयों के घर पहुंच उन्हें बधाई दी और उनकी खुशियों में शरीक हुए। इससे पहले त्यौहार पर शांति व विधि व्यवस्था  को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस जवानों की तैनाती की गई। खासकर मुस्लिम संप्रदाय के क्षेत्रों में तथा मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तथा मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई ।हालांकि इस दौरान सभी समाज के लोग इस त्योहार पर आपसी भाईचारगी की मिसाल कायम करते हुए त्यौहार में शरीक होकर एक दूसरे की खुशियां बांटते दिखे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा