SHEIKHPURA: मुर्दे भी खा रहे है सरकारी अनाज,लोक जन शिकायत में दिया गया आवेदन

चन्दन कुमार/शेखपुरा। 


शेखपुरा में पिछले 10 वर्षों से मुर्दे भी खा रहे सरकारी अनाज,लोक जन शिकायत में दिए गए आवेदन सहज अंदाजा लगाया जा सकता है की किस तरह डीलर द्वारा मुर्दे को अनाज वितरण किया गया है। 
दरअसल,चेवाड़ा प्रखंड के फतेहपुर गांव के अजय राम तथा कृष्णा यादब लोक जन शिकायत के साथ डीएम तथा एसडीओ को आवेदन दिया है कि 10 वर्ष पहले मृत चाची नूनदेवी के नाम पर उसके भतीजे रामप्रवेश यादव तथा लखन यादव राशन-किराशन उठा रहे है। जिसका राशन कार्ड संख्या 0583709 है। 
शिकायतकर्ता ने कहा कि अपने मृत चाची के नाम पर भतीजे राशन-किराशन खा रहे है। चूँकि डीलर कंचन देवी से मिलीभगत कर अनाज का उठाव कर रहे है। जब लोगो ने डीलर से शिकायत किया तो डीलर डाँट डपटकर भगा दिया है। इस बाबत डीएम,एसडीओ के अलाबे लोक जन शिकायत में आवेदन देकर करवाई की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू