SHEIKHPURA: निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं के हौसलों में भर रहा उड़ान,प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत मिल रहा है लाभ
चन्दन कुमार/शेखपुरा।
निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं के हौसलों में उड़ान भर रहा है ।प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित केंद्र में मिलने वाले इस लाभ से छात्र-छात्राओं में जहां खासा उत्साह है, वही निशुल्क मिलने वाली शिक्षा से अभिभावकों को भी काफी राहत है। बहरहाल शहर के मेहुस मोड़ के समीप इस योजना के तहत संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिए जाने का सिलसिला जारी है एवं करीब 3 माह पूर्व शुरू किया गया पहला बैच अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस संबंध में केंद्र के निदेशक अनुज कुमार ने बताया कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 17 मार्च से पहले बैच की शुरुआत की गई थी। उन्होंने बताया कि इसके तहत 360 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया एवं तीन अलग-अलग पालियों में 120-120 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन 3 माह के अंदर कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर से संबंधित कोर्स की शिक्षा छात्र-छात्राओं को दी गई तथा इस शिक्षा के बाद इन छात्र-छात्राओं को नौकरी दिलाई जाने की दिशा में भी इस योजना के तहत महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा ।ऐसे में सरकार की योजना ना केवल छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा दे रही है बल्कि उन्हें रोजगार भी मुहैया कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि अगला बैच 1 जुलाई से प्रारंभ होगा एवं इसके लिए करीब 950 आवेदन आ चुके हैं। अगले बैच में भी 360 छात्र-छात्राओं को चयन किया जाएगा और फिर अगले 3 माह तक उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि यह योजना उनके उज्जवल भविष्य के लिए काफी बेहतर है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें