SHEIKHPURA: मत्स्यजीवी चुनाव में बच्चनदेव और दारो ने मारी बाजी,अरियरी में राजू और रामरतन का दबदबा

चंदन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव में जहाँ बच्चनदेव चौहान और दारो बिन्द ने बाजी मारी,वही अरियरी में रणजीत चौहान उर्फ़ राजू तथा रामरतन चौहान ने अपना दबदबा कायम किया। देर शाम इस चुनाव के परिणाम आते ही विजेता को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।बहरहाल शेखपुरा प्रखंड के लिए हुए चुनाव में बच्चनदेव चौहान ने अपने सचिव का पद फिर से अपने नाम करते हुए प्रितिद्वंदी चमक लाल साहनी को 127 वोटों से हरा दिया। बच्चन ने कूल 270 वोट हासिल किये, जबकि अध्यक्ष पद पर दारो बिन्द ने 267 वोट हासिल करते हुए अपने प्रितिद्वंदी बबिता कुमारी को 60 वोट से हरा दिया। वही अरियरी प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के चुनाव परिणाम पर नजर दौड़ाई जाय तो सचिव पद की लड़ाई में एक बार फिर सनैया पंचायत के मुखिया पति पप्पू चौहान का दबदबा कायम रहा तथा उनके भाई रणजीत चौहान उर्फ़ राजू ने 37 वोट से जीत हासिल की। उनके सामने अरुण चौहान के भाई राजीव चौहान थे। गौरतलब है कि अरुण चौहान खेमे का करीब 20 बर्षों से इस पद पर वर्चस्व था।इससे पहले पंचायत चुनाव में भी पप्पू चौहान ने 15 बर्षों के वर्चस्व को खत्म कर अपनी पत्नी को मुखिया का चुनाव जीतने में अहम भूमिका निभायी थी। वही अध्यक्ष पद पर रामरतन चौहान ने अपने प्रितिद्वंदी नन्दलाल चौहान को पटखनी देते  हुए 131 वोटों से जीत हासिल की। इसके अलावे कार्यकारिणी पद के लिए मतगणना जारी है। मौके पर मो. नियाज खान,सत्यनारायन चौहान,नंदेश्वर चौहान,शशि चौहान,सुबोध महतो,प्रदीप महतो,समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा