SHEIKHPURA: चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मत्स्य जीवी सहयोग समिति का चुनाव संपन्न


चंदन कुमार/शेखपुरा।
चाक -चौबंद व्यवस्था के बीच मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव संपन्न हो गया। इस दौरान शेखपुरा प्रखंड के लिए सदर प्रखंड मुख्यालय में जहां मतदान कराया गया, वहीं अरियरी प्रखंड के लिए अरियरी प्रखंड मुख्यालय में मतदान के लिए बूथ बनाया गया। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्रों पर बनी रही। इस दौरान वोटरों को घंटो तक कतार में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा, क्योंकि एक ही वोटर को विभिन्न पदों के लिए कई वोट दिए जाने के कारण काफी समय लग रहा था। ऐसे में मतदान की प्रक्रिया धीमी होना स्वाभाविक था। बहरहाल शेखपुरा प्रखंड में  47. 40% मतदान हुआ जो कि काफी कम माना जा रहा है। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि कुल 1118 वोटरों में से महज 530 वोटरों ने ही अपने  मताधिकार का इस्तेमाल किया। मतदान के लिए दो बूथ बनाए गए थे। मतदान केंद्र पर्यवेक्षक विजय कुमार यादव, निर्वाची पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी जायजा लेते रहे। वहीं अरियरी प्रखंड पर नजर डाली जाए तो यहाँ शेखपुरा की अपेक्षा मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले वोटरों की संख्या काफी अधिक रही। कुल 1143 वोटरों में से 835 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बहरहाल मतदान के दौरान प्रत्येक वोटर को एक अध्यक्ष और एक सचिव के अलावे कार्यकारिणी के 11 सदस्यों को चुनने के लिए कुल 13 वोट डालने थे। चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात मतगणना  भी शुरुआत कर दी गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा