SHEIKHPURA: वर्जपात से दो किशोर की मौत,एक झुलसे

चंदन कुमार/शेखपुरा। 
शनिवार की दोपहर हुई तेज बारिश के साथ बज्रपात की घटना में दो बच्चों की मौत हो गयी। जबकि एक घायल हो गया।
दरअसल शहर के कटनीकोल स्थित पहाड़ में यह सभी पत्थर तोड़ने का काम करता था,तेज़ बारिश होने के कारण सभी मजदूर छुपने के लिए एक झोपड़ी में जा पहुंचा। उसी दौरान सभी पर वर्जपात हुआ,जिसमे मनोज वर्मा की 16 वर्षीय पुत्री सीमा कुमारी तथा लुटकुन मांझी के 14 बर्षीय पुत्र तीरों मांझी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।जबकि मारिन्दों मांझी का 14 बर्षीय पुत्र अमित मांझी को इलाज हेतु सदर अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा