SHEIKHPURA: सशक्त स्थाई समिति की हुआ गठन,नगर परिषद में सदस्यों को दिलाई गई शपथ

चंदन कुमार/शेखपुरा।
नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया। डीडीसी निरंजन कुमार झा ने सदस्यों को शपथ दिलाई। गौरतलब है कि सशक्त समिति में मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पदेन सदस्य होते हैं तथा इसके अलावा तीन अन्य सदस्यों को मनोनीत किया जाता है तथा यह समिति नगर परिषद के लिए कैबिनेट होती है। गौरतलब है क़ि गठित इस कमेटी में वार्ड नंबर 13 की वार्ड पार्षद सकीना रुख्सार, वार्ड नंबर 15 के सुनीता देवी एवं वार्ड नंबर 10 के संजय यादव को मनोनीत किया गया है तथा इस दौरान मुख्य पार्षद कुमकुम भारती,उपाध्यक्ष राजन कुमार के अलावे मनोनीत तीनों वार्ड पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया गया ।मौके पर समिति के सदस्यों ने कर्तव्य निष्ठा एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान मौके पर जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: वार्ड सं.2- पांच वर्षों में अपने और चहेते का किया विकास,चुनाव आते ही वोटरों को दिखा रहे है विकास

SHEIKHPURA: बाढ से लूटा गया तीस लाख का कपडा शेखपुरा से हुआ बरामद ,लूट में शामिल हो गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू