SHEIKHPURA: बेटे की अनदेखी से नाराज़ बीमार माँ ने खाया सल्फास,हालत गम्भीर

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
बेटे की अनदेखी से नाराज़ होकर एक मां ने सल्फास खाकर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की। इस घटना के बाद इस विधवा मां को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया। जहां से चिंताजनक स्थिति में उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना सदर प्रखंड अंतर्गत जीयन बीघा गांव की है इस घटना ने एक बार फिर कलयुगी बेटा की करतूत को सामने ला दिया है। जिन बेटों के पालन पोषण के लिए एक माँ सारे कष्ट झेलती है वही बुढ़ापा आने पर यही पुत्र अपनी उसी मां को पूरी तरह दर किनार कर देता है ।बताया जाता है कि पीड़िता इंदु देवी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। बुढ़ापे में जब वो बीमार पड़ी तो पुत्रों ने उसे अनदेखी करते हुए पूरी तरह अपने हालात पर छोड़ दिया। बीमारी की पीड़ा के सामने इस मां को बेटा द्वारा दरकिनार किए जाने की पीड़ा ज्यादा कचोटती रही और इस पीड़ा को बर्दाश्त करना शायद उसके लिए नामुमकिन होने लगा ।जिससे उसने सल्फास खाकर अपनी जीवनलीला ही खत्म करने की कोशिश कर दी। बाहर पीड़िता की स्थिति नाजुक ही बताई जा रही है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा