SHEIKHPURA: अधिकारों में कटौती के खिलाफ मुखिया संघ ने किया सड़क जाम

चंदन कुमार/शेखपुरा।
पंचायती राज व्यवस्था में मुखिया के अधिकारों की कटौती के खिलाफ मुखिया संघ सड़क पर उतरते हुए आंदोलन को तेज कर दिया एवं इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क मार्गों को जाम करते हुए प्रदर्शन किया।शहर के तीनमुहानी मोड़ पर दर्जनों की तादाद में मुखिया एकजुट होकर मार्ग को जाम करते हुए यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया। इस दौरान घंटो तक आवागमन ठप्प रहा । मुखिया संघ के प्रदेश सचिव पिंकू सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम करते हुए संघ के सदस्यों ने सरकार के नए अध्यादेश का जमकर विरोध जताया एवं सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। इस संबंध मे वक्ताओं ने कहा कि मुखिया संघ के अधिकारों में कटौती किया जाना पंचायती राज व्यवस्था के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि मुखिया के अधिकारों की कटौती कभी बर्दाश्त नहीं की जा सकती और अगर इस दिशा में सरकार ने तुरन्त पहल नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा क़ि प्रदेश के  मुखिया अगर सड़कों पर उतर जाएंगे तो फिर इसका  खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था  के साथ सरकार के इस खिलवाड़ को  किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस नए अध्यादेश से पंचायती राज व्यवस्था पूरी तरह कमजोर हो जाएगी। ऐसे में इस दिशा में सरकार को तुरंत पहल करनी होगी। मौके पर मुखिया एवं मुखिया प्रतिनिधियों में कौशलेंद्र प्रसाद, चितरंजन कुमार , अरुण कुमार ,धर्मेंद्र महतो,भोला महतो
रंजीत शर्मा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। इसके अलावे शेखपुरा लखीसराय सड़क मार्ग स्थित सिरारी , कोसुम्भा रोड, एवं अरियरी प्रखंड में भी मुखिया संघ द्वारा  सड़क जाम किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा