SHEIKHPURA: सामानों का नही मिल रहा था कीमत,नाराज किसानों ने सड़क पर फेंक जताया विरोध

चंदन कुमार/शेखपुरा।
जिले के बरबीघा प्रखंड स्थित हटिया मोड़ के समीप अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन ने एक दिवसीय धरना का आयोजन करते हुए राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि आजादी के 70 साल बीत जाने के बाद भी किसान की स्थिति में कोई सुधार नही हुआ है। किसान खून -पसीना लगाकर धरती का सीना चिर कर कड़ी धूप-छांव में रात -दिन एक कर फसल को उपजाता है, लेकिन उसे उसका लागत मूल्य भी नही मिल पाता है। जो न्यायोचित नही है। किसानों ने खेती को उधोग को दर्जा दिये जाने की मांग की। किसानों ने सरकार से किसान का कर्ज माफ करने,धान का मूल्य प्रति क्विंटल तीन हजार करने ,दूध 52 रुपया तय करने सहित 14 सूत्री मांग की है। बही किसानों के उत्पादित फसल के कम कीमत मिलने के विरोध में दूध,प्याज,धान सहित अन्य फसलों को सड़क पर फेंक कर विरोध जताया है। धरने स्थल पर दूर -दूर से पुरुष और महिला किसान भी हिस्सा लिए। इस मौके पर महेश प्रसाद सिंह ,सुनील कुमार संगम,छोटे सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा