SHEIKHPURA: पूर्व विधायिका सुनीला देवी का निधन,कैंसर रोग से थी पीड़ित

चंदन कुमार/शेखपुरा।
शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायिका रह चुकी कांग्रेसी नेत्री सुनीला देवी का निधन गुरुवार को हो गया। उनके निधन की खबर आते ही उनके समर्थक के साथ साथ अन्य लोग भी मर्माहत हो गए। सुनीला देवी कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ कांग्रेस की जिलाध्यक्ष भी रह चुकीं हैं। वे पिछले कुछ समय से सर्विकल कैंसर से पीड़ित थीं जिसके कारण उनके स्वास्थ्य में लगातार  गिरावट हो रही थी और इसी क्रम में उनका निधन गुरुवार को पटना स्थित निजी आवास पर हो गया। उनके विधायक पुत्र सुदर्शन कुमार ने बताया कि देर शाम तक पार्थिव शरीर शेखपुरा के पैतृक घर हथियावां लाया जाएगा। गौरतलब है क़ि सुनीला देवी पूर्व सांसद स्व.राजो बाबू की पुत्रवधू तथा पूर्व मंत्री संजय सिंह की पत्नी थी। वे स्वयं कांग्रेस से दो बार शेखपुरा से विधायक रह चुकी है। वर्तमान में इनके पुत्र सुदर्शन कुमार बरबीघा के विधायक है। विधायिका के निधन को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा शोक संवेदना प्रकट किए जाने का सिलसिला जारी है इस क्रम में प्रदेश नेता विजय सम्राट,राजद नेता शम्भू यादव, कांग्रेसी नेता गंगा यादव,जेवीएम के संतोष कुमार,एकेटीपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय गोप, जेडीयू नेता सतीश कुमार विद्यार्थी, राजद के जिलाध्यक्ष साधुशरण सिंह ,पूर्व जिलाध्यक्ष राजनीतिक सिंह,अमित होटल के डायरेक्टर अशोक कुमार,भुवनेश्वर प्रसाद, विजय यादव बिहटा,नगर अध्यक्ष आनन्दी यादव,जीतेंद्र नाथ,बिपिन चौरसिया,पवन मेहता, मदन लाल सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ-साथ अन्य लोगों ने गहरी संवेदना प्रकट की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा