SHEIKHPURA- गोलीबारी का आरोपी मस्त,पुलिस पस्त,फायरिंग की लाइव वीडियो पर गिरफ्तार मुखिया को पीआर बांड पर छोड़ा

चंदन कुमार/शेखपुरा।
"सैयां भये कोतवाल अब डर काहे का" शायद ही यह कहानी चरितार्थ हो लेकिन शेखपुरा में सहज इसे देखा जा सकता है। गोलीबारी की घटना में नामजद किये गए पानापुर के मुखिया सुल्तान को पुलिस ने कोर्ट के सामने उपस्थित करने के बजाय बांड पर ही छोड़ दिया।
दरअसल,15 जुलाई को वर्चस्व को लेकर मुखिया और सरपंच के बीच जमकर गोलीबारी हुई और इस गोलीबारी की घटना को मोबाइल में खींचकर ग्रामीणों द्वारा वीडियो को वायरल कर दिया था। वीडियो के आधार पर मुखिया,सरपंच सहित 20 लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी और पुलिस ने 17 जुलाई की शाम को सिरारी पुलिस ने मुखिया और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर कोरमा थाना पुलिस को सौप दिया। बाद में एसपी के निर्देश पर उसे पीआर बांड के तहत मुक्त कर दिया गया। इस घटना के बाद लोगो ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।वही पत्रकारों के पूछने के बाद कोरमा थाना ने इस गिरफ्तारी से साफ इंकार कर दिया।
एसपी राजेन्द्र कुमार भील ने बताया कि मामला अभी जांच में है। इसी वजह से हिरासत में लिए गए मुखिया तथा उसके दो बेटों को छोड़ा गया है। चूंकि वीडियो से लगता है कि मुखिया को फंसाने की से बनाकर वायरल किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा