SHEIKHPURA: अब और कितनी जाने लेगी बिजली विभाग,मौत को आमंत्रण दे रही है झुका ट्रांसफॉर्मर खम्भा

चन्दन कुमार/शेखपुरा।
बिजली बिभाग की लापरवाही ने अब तक कितनी जाने ले चुकी है ,लेकिन सवाल अब यह उठता है की और कितने जाने लेंगी। जिले के कई जगहों पर तार जर्जर है कई जगहों पर ट्रांसफोर्मर लगा खम्भा ही गिरने के कगार पर है। लेकिन बिजली बिभाग अब भी किसी बड़े हादसे की इंतज़ार में है। 

यह नजारा शेखपुरा के अवगिल गांव की है जहां ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ यह पोल कभी भी गिर सकता है और बड़े हादसे का खतरा हमेशा ग्रामीणों पर मंडरा रहा है। ऐसे में ग्रामीण जहां दहशत के साए में जीने को विवश है वही कई बार सुचना के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश भी बढ़ने लगा है। ग्रामीणों में रंजीत हरित्र, अनिल सिंह, सुधीर सिंह, अमित कुमार ,रोशन कुमार अरविंद कुमार समेत अन्य ने बताया कि गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ है तथा यह  कई दिनों से काफी झुक चुका है और इसी ट्रांसफार्मर से गांव के सैकड़ों घरों में विद्युत आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि यह पोल इतना झुक चुका है कि तेज आंधी पानी में यह कभी भी धराशाई हो सकता है और ऐसे में अगर यह पोल गिरता है तो फिर उच्च प्रवाही विद्युत तारे भी गिरेगी और कोई भी व्यक्ति या मवेशी इस हादसे का शिकार हो सकता है। उन्होंने  बताया कि इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचना दी जा चुकी है परंतु स्थिति जस की तस है । बहरहाल इस मामले में कार्यपालक अभियंता से जानकारी लेने को कई बार उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई परंतु मोबाइल रिसीव नहीं किया गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

SHEIKHPURA: सतपाल ने शेखपुरा को दिया नई सौगात,शेखपुरा से पटना एसी बस सेवा शुरू

SHEIKHPURA: अखिल भारतीय मां वत्सला भवानी मेला की तैयारी शुरू

स्वर्णकार संघ की दुर्गा प्रतिमा