SHEIKHPURA-: पूर्व विधायिका सुनीला देवी के श्राद्धकर्म में दिखा महागठबंधन में टूट की झलक,राजद के मंत्री रहे नदारद,पत्रकारों को रखा गया गुमराह
चंदन कुमार शेखपुरा।
पूर्व कांग्रेसी विधायिका सुनीला देवी के श्राद्धकर्म में शिरकत करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को शेखपुरा जिले के हथियांवा गांव पहुंचें। दोपहर बाद करीब 2:38 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हथियांवा गांव के हैलीपेड पर उतरा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी,जल संसाधन मंत्री ललन सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ वहां पहुंचे।लेकिन इस श्राद्धकर्म में राजद के एक भी मंत्री नही शामिल होने पर महागठबंधन में टूट की झलक साफ दिखी। मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए बड़ी तादाद में लोगों का हुजूम वहां उमड़ा रहा ,हालांकि इस दौरान बड़ी तादाद में लोगों को मायूसी ही हाथ लगी और मुख्यमंत्री को नजदीक से देखने एवं सुनने की इच्छा उनकी अधूरी रह गई। बहरहाल हथियांवा गांव में महज आधे घंटे तक रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद अपने वाहन में बैठे एवं कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। गाँव स्थित सी एन बी कॉलेज परिसर में कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां की गई थी एवं मंच का निर्माण भी किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर पहुंच मुख्यमंत्री नीतीश ने पूर्व कांग्रेसी विधायिका सुनीला देवी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायिका के चित्र पर पुष्प माला चढ़ाने के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री मंच से उतर कर पास स्थित अतिथिगृह में प्रवेश कर गए एवं वहां भोज किया। भोज करने के बाद अतिथिगृह से निकल सीएम अपने वाहन में बैठ गए और उनका वाहन हेलीकॉप्टर की तरफ आगे बढ़ा। हालांकि इस दौरान उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम रास्ते के बीचो-बीच आ गया ,परंतु सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को वहां से हटा कर रास्ता साफ कराया और मुख्यमंत्री का वाहन हेलीकॉप्टर तक की ओर निकल गया और महज आधे घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर वहां से उड़ गया। इससे पहले मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर गांव में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई तथा हथियांवा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। गांव की तरफ जाने वाली सड़क मार्गों पर भारी मात्रा में पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी जो गांव की तरफ जाने वाले लोगों पर अपनी पैनी निगाहें बनाए हुए रही। इस दौरान लोगों के साथ -साथ जेडीयू-कांग्रेस नेताओं का भी वहां हुजूम उमड़ा रहा। मुख्यमंत्री को देखने के लिए भारी तादाद में गांव के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों से भी लोग वहां पहुंचे जिसमें महिलाओं की भी भारी तादाद थी। परंतु गांव में मुख्यमंत्री द्वारा काफी कम समय दिए जाने के कारण कई लोग तो सीएम को ठीक से देख भी नहीं सके । बहरहाल मौके पर भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक सुदर्शन, जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे।
*महागठबंधन में दिखी टूट की झलक*
पूर्व विधायिका सुनीला देवी के श्राद्धकर्म में जेडीयू - कांग्रेस के मंत्री तो दिखे,लेकिन एक भी राजद के मंत्री नही दिखे। इससे साफ जाहिर होता है कि महागठबंधन अब कभी भी टूट सकती है। हालांकि इस श्राद्धकर्म में सिर्फ एक राजद के कार्यक्रता शम्भू यादव दिखे। हालांकि इस मामले में मंत्री भी मीडिया से दूरी बनाए रखे और सभी सीएम के वाहन से हेलीपेड तक पहुंचे और पटना की ओर रवाना हो गए।
*पत्रकारों को जिला प्रशासन ने रखा गुमराह*
सीएम नीतीश कुमार की कार्यक्रम से जिला प्रशासन ने गुमराह रखा और कार्यक्रम की कोई सटीक जानकारी नही दी। पत्रकारो ने डीएम,एसपी,डीडीसी,डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारी से कार्यक्रम की जानकारी मांगते रखे,लेकिन जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों को गुमराह रखा गया। हालांकि किसी तरह कार्यक्रम की जानकारी एकत्र कर पत्रकार कार्यक्रम में पहुंचे तो डीपीआरओ योगेंद्र लाल ने चेतावनी भरी शब्दो में पत्रकारों को कहा कि डीएम का आदेश है कि पत्रकारों को सीएम के समीप नही जाने दे और आप लोग दूरी बना कर रखे। हालांकि जब पत्रकार सीएम से सवाल पूछना चाहा तो स्थानीय अधिकारियों ने सीएम से पत्रकारों को दूर कर दिया। हालांकि सीएम भी पत्रकारों को तबज्जो नही दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें